मिनी पर्यटन केंद्र का रूप है उद्योग संघ की आर्ट गैलेरी – आईजी हेमंत शर्मा
बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा ने बीकानेर जिला उद्योग संघ में स्थापित आर्ट गैलेरी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व पर्यटन धरोहरों को एक ही छत के नीचे समेटकर प्रस्तुत करने का कार्य उद्योग संघ ने किया है। इस आर्ट गैलेरी में बीकानेर की पुरानी व नई तस्वीर, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, उद्योग-धंधे, साहित्य, कला, तीज-त्योहारों व रम्मतों की झलक प्रदर्शित की गई है। साथ ही संविधान निर्माताओं की प्रतिमाओं से सुसज्जित संविधान गैलेरी भी विशेष आकर्षण का केंद्र है।


आईजी शर्मा ने कहा कि यह गैलेरी एक मिनी पर्यटन केंद्र का आभास कराती है और आने वाली पीढ़ियों के लिए बीकानेर को समझने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बच्चों का ज्ञान मोबाइल तक सीमित रह गया है, ऐसे में यह गैलेरी उनके शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ संस्कारों और परंपराओं को जानने का अवसर प्रदान करेगी। साथ ही यहाँ के उद्योग-धंधों का परिचय कराकर बच्चों को भविष्य की राह दिखाने का प्रयास किया गया है।
इस गैलेरी की सभी तस्वीरें वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट अज़ीज भुट्टा के संकलन से ली गई हैं। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ ने आईजी हेमन्त शर्मा का साफा, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम में नरेश मित्तल, कन्हैयालाल बोथरा, विनोद बाफना, विनोद गोयल, अनन्तवीर जैन, विमल सिंह चौरड़िया, अशोक गहलोत, पारस डागा, किशनलाल बोथरा, भंवरलाल चांडक, टीकूराम चौधरी, किशन मूंधड़ा, अरविंद चौधरी, राजाराम सारडा, निर्मल पारख, पवन पचीसिया, आर.के. जाजड़ा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।