BikanerExclusiveSociety

शोभासर के समीक्षा मार्केट में प्रबुद्धजनों का सम्मान, भूमि पूजन के साथ हुआ उद्घाटन

बीकानेर। समाज में सकारात्मक भाव से योगदान देने वाले प्रबुद्धजनों का गुरुवार को शोभासर चौराहे स्थित समीक्षा मार्केट के उद्घाटन समारोह में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, आसपास के गांवों और बीकानेर शहर से लोग पहुंचे।

कार्यक्रम की शुरुआत समीक्षा मार्केट परिसर में भूमि पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। समीक्षा मार्केट के प्रतिनिधि जगमालसिंह भाटी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि मार्केट के विकसित होने से शोभासर गांव का चहुंमुखी विकास होगा।

समीक्षा डेवलपर्स प्रा. लि. के निदेशक लालचंद गौड़ ने बताया कि यहां की दुकानें मध्यमवर्गीय लोगों के बजट में हैं। वर्ष 2009 में स्थापित इस मार्केट में लगभग 550 पट्टेशुदा दुकानें हैं और यह ऑटोमोबाइल मार्केट के रूप में पहचान बना चुका है। शहरी क्षेत्र के नजदीक होने से बीकानेर के लोगों के लिए यहां आना सुविधाजनक है।

मार्केट के प्रतिनिधि मनीराम धतरवाल ने कहा कि यहां व्यवसाय की असीम संभावनाएं हैं और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। शोभासर सरपंच मीरचंद ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।

आगंतुकों का स्वागत हेतराम सारण, रामचंद्र धतरवाल, भंवर सिंह भाटी, मूलाराम धतरवाल, सुमेर सिंह भाटी, साजनराम धतरवाल, करणी सिंह, भंवरलाल बीसू, श्रीराम गोदारा, सहीराम गोदारा, कालूराम धतरवाल, श्रवण जांगू, संजय शर्मा आदि ने किया। कार्यक्रम का संयोजन श्याम मारू और संचालन ज्योति रंगा ने किया।

सम्मानित प्रबुद्धजन
मीरचंद, लालचंद गौड़, राम लक्ष्मण गोदारा, तोलाराम कूकणा, दिलीप सिंह भाटी, सतपाल गोदारा, काशीराम जाखड़, मामराज सारण, दुर्गा सिंह शेखावत, भंवरलाल कूकणा, रामेश्वर गोदारा, रामू सारण, ओमप्रकाश सारण, दयाल राम सुथार, जेठू सिंह चौहान, समजी महाराज, सहीराम गोदारा, बींझाराम बाबा, रमेश कुमार चांडक, जेठाराम बिजारणिया, जयवीर सिंह राठौड़, वीरेंद्र सिंह, श्रवण सिंह भाटी, सरदार सिंह भाटी, विजय सिंह खारा, देवी सिंह शेखावत, मोहन राम सायच, मुन्निनाथ, रिछपालदान पटवारी, रामनारायण ठेकेदार, रामकृष्ण कस्वां, रामेश्वर लाल सायच, ओम जी बीसू, श्रवण जांगू, ओम प्रकाश खारी, हरिराम गोदारा, राजेश सोनी, माधोराम, ओमप्रकाश कस्वां, बद्री गोदारा, उत्तमचंद भाटी, सुमेर दान, मोहित उपाध्याय, चतुर्भुज सारस्वत, रामनिवास गोदारा, जगदीश कूकणा, हीरजी सारण, श्रीराम गोदारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *