भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा को मिलेगा राज्यस्तरीय विशिष्ट सम्मान

बीकानेर। संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा को राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा राज्यस्तरीय विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 7 अगस्त को उदयपुर स्थित सुखाड़िया रंगमंच सभागार में आयोजित होगा।
सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन के ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्रीकिशन मूंधड़ा ने नापासर में देशनोक रोड पर स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय के विकास हेतु अब तक लगभग 90 लाख रुपए का योगदान दिया है। पहले उन्होंने 50 लाख रुपये की लागत से विद्यालय में 5 कमरे, फर्नीचर और बरामदा बनवाया। इसके बाद विद्यालय के बारहवीं कक्षा में क्रमोन्नत होने पर और कक्षों की आवश्यकता महसूस की गई तो मूंधड़ा ने पुनः 40 लाख रुपये की लागत से 3 और कमरे बनवाकर 11 जुलाई 2025 को शिक्षामंत्री मदन दिलावर की उपस्थिति में विद्यालय को सुपुर्द किए।
सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण के क्षेत्र में सेवा कार्य करने के उद्देश्य से सक्रिय है। श्रीकिशन मूंधड़ा के इस समर्पण को देखते हुए राज्य सरकार उन्हें विशिष्ट सम्मान से अलंकृत करने जा रही है।