श्रावण मास में भीनासर में हुआ दिव्य पार्थिव रुद्राभिषेक, शिवमय हुआ वातावरण
भीनासर। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री पूर्णेश्वर महादेव बापजी के आशीर्वाद से दिव्य पार्थिव रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। यह रुद्राभिषेक आचार्य नारायण दास जी व्यास के सान्निध्य में 9 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सम्पन्न किया गया। औषधीय गुणों से युक्त जल, दूध व अन्य सामग्री से भगवान शिव का पूजन एवं अभिषेक किया गया।


इस अवसर पर महादेव की भव्य झांकी भी सजाई गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में बापजी के सभी भक्तों ने भाग लिया और ‘नमः पार्वती पतये हर हर महादेव’ के जयघोष से भीनासर गूंज उठा। पूरा वातावरण शिवमय हो गया और श्रद्धा-भक्ति से ओतप्रोत हो गया।