बीकानेर के अविक गोस्वामी की पृथ्वी थिएटर में धमाकेदार नाट्य प्रस्तुति
मुंबई में ‘ए लाइफ इन द थिएटर’ के जरिए दर्शकों के दिलों पर छोड़ी छाप

मुंबई। बीकानेर के युवा रंगकर्मी अविक गोस्वामी ने मुंबई के प्रतिष्ठित पृथ्वी थिएटर में अपनी सशक्त नाट्य प्रस्तुति देकर बीकानेर का नाम रोशन किया।
अविक ने अफ़साना थिएटर के बैनर तले प्रस्तुत हुए चर्चित द्विपात्रीय नाटक ‘ए लाइफ इन द थिएटर’ में शानदार अभिनय किया। इस नाटक में उन्होंने स्कैम 2003, ए सूटेबल बॉय और सोनचिरैया जैसी प्रसिद्ध वेब सिरीज़ के अभिनेता व निर्देशक गगन रियार के साथ मंच साझा किया।
प्रसिद्ध अमेरिकी नाटककार डेविड ममैट द्वारा लिखे गए इस नाटक में अविक ने “जॉन” की भूमिका निभाई, जिसे उन्होंने अपनी सहजता, ऊर्जा और अभिनय कौशल से जीवंत कर दिया।
25 जुलाई को पृथ्वी थिएटर में इस नाटक की दो लगातार प्रस्तुतियाँ हुईं, जो हाउस फुल रहीं। नाट्यप्रेमियों ने अविक के अभिनय को भरपूर सराहा और उन्होंने मुंबई के रंगमंच प्रेमियों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी।
इस नाटक की आगामी प्रस्तुतियाँ मुंबई में ही 2 और 3 अगस्त को रंगशिला ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएंगी।
बीकानेर के रंगमंच के लिए यह उपलब्धि एक प्रेरणास्रोत है।