सावन तीज उत्सव में शिरकत करेंगी नारी शक्ति सम्मानित रूमा देवी
महिलाओं से करेंगी संवाद, लोक कला-संस्कृति व उद्यमिता को मिलेगा प्रोत्साहन

बीकानेर, 26 जुलाई।
राजीविका की स्टेट ब्रांड एंबेसडर एवं राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर श्रीमती रूमा देवी रविवार को बीकानेर पहुंचेंगी। वे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जयपुर रोड स्थित कृष्णांगन में आयोजित सावन तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी।
मदर्स करमा फाउंडेशन की सुमन चौधरी ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं की सांस्कृतिक भागीदारी, पारंपरिक कला-संस्कृति के संरक्षण तथा सामाजिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका को मजबूती देना है।
कार्यक्रम में नोखा विधायक श्रीमती सुशीला डूडी, लक्ष्मी देवी सहित विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट महिलाएं भी भाग लेंगी। तीज महोत्सव में लोक नृत्य, मेहंदी-सजावट, सावन गीत, राखी प्रतियोगिताएं व महिला उद्यमिता प्रदर्शनी जैसे आकर्षण शामिल होंगे।
रूमा देवी करेंगी संवाद:
रूमा देवी फाउंडेशन की प्रवक्ता कविता कुमारी ने बताया कि रूमा देवी इस अवसर पर ग्रामीण और शहरी महिलाओं के साथ संवाद करेंगी और आत्मनिर्भरता, कौशल विकास और स्वरोजगार के विषय पर प्रेरणादायी बातें साझा करेंगी।
उल्लेखनीय है कि रूमा देवी को अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी आमंत्रित कर चुकी है। वे केबीसी, इंडियन आइडल जैसे टीवी शोज में भाग ले चुकी हैं और उन्हें अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला संगठन सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाएं व आमजन की उपस्थिति रहने की संभावना है।