वित्तीय सेवा पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे
धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट ने 100 जरूरतमंद माताओं को 1500-1500 रुपये की दी त्रैमासिक सहायता, साड़ियाँ भी की भेंट



बीकानेर। भागदौड़ भरे इस जीवन में जहां आम व्यक्ति अपने ही जीविकोपार्जन में उलझा रहता है, वहीं श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट विधवा व जरूरतमंद माताओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। रविवार को धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित त्रैमासिक वित्तीय सेवा समारोह में 100 धूमावती माताओं को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। साथ ही भामाशाह हरिकिशन गहलोत द्वारा सभी को साड़ियाँ भी भेंट की गईं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने इस सेवा प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा कि बीकानेर वास्तव में “छोटी काशी” है, जहां सेवा भावना से प्रेरित लोग नारायण सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह कार्य न केवल आर्थिक सहयोग है, बल्कि माताओं को आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने का एक सशक्त प्रयास है।
ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि यह सेवा पंडित घनश्याम आचार्य के मार्गदर्शन में सतत रूप से चल रही है और आने वाले समय में और अधिक माताओं को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर डॉ. नवरंगलाल महावर, डॉ. विकास, भंवरलाल चांडक, विनोद जोशी, कन्हैयालाल आचार्य, दाऊलाल खुड़िया, सेवाराम सोनी, राधेश्याम पंचारिया, सुशील आचार्य, गौरव मूंधड़ा, अभिमन्यु जाजड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान माताओं के चेहरों पर खुशी और संतोष की जो मुस्कान दिखाई दी, वह इस सेवा यज्ञ की सफलता की साक्षी बनी।