PG हॉस्टल्स पर चला पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 150 से अधिक जवानों की तैनाती
JNVC थाना क्षेत्र में 45 पीजी हॉस्टल्स की एक साथ तलाशी, संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस



बीकानेर, 19 जुलाई। शहर में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए बीकानेर पुलिस ने शुक्रवार सुबह बड़ा अभियान चलाया। करीब 150 पुलिस जवानों और अधिकारियों की टीमों ने JNVC थाना क्षेत्र में स्थित 45 पीजी हॉस्टल्स की एक साथ तलाशी ली। यह सघन सर्च ऑपरेशन सुबह होते ही शुरू हुआ, जिसमें 45 टीमें बनाकर हर हॉस्टल को बारीकी से चेक किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे बिना पुलिस सत्यापन के किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पीजी में न ठहराएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि किरायेदार वही रहे जिसे कमरा दिया गया है, न कि उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति अवैध रूप से निवास करे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन समाज में अपराधियों पर लगाम कसने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। भविष्य में भी ऐसे सघन तलाशी अभियानों को जारी रखा जाएगा। गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस विशेष अभियान में सिटी सेक्टर के सभी 10 थानाधिकारी, एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी, ख़ान मोहम्मद, ओमप्रकाश, सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा, सीओ सदर विशाल जांगिड़ तथा पुलिस ज़ाब्ता सहित बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे।
पुलिस का यह कदम शहर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश माना जा रहा है।