राउण्ड टेबल 314 की 8वीं आम सभा में नई कार्यकारिणी की घोषणा
घनश्याम कल्ला बने चेयरमेन, युवा टीम से समाजसेवा की नई उम्मीद



बीकानेर।
राउण्ड टेबल 314 की 8वीं आम सभा आज गरिमामयी रूप में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सभा में पूर्व चेयरमेन (आईपीसी) अनुराग मूंधड़ा की उपस्थिति में हुई नियुक्तियों में घनश्याम कल्ला को चेयरमेन, अभिषेक कोठारी को वाइस चेयरमेन, सौरभ बंसल को सेक्रेटरी, तथा नितेष दफतरी को ट्रेजरार बनाया गया।
टीम में एच.टी. के रूप में यस चाण्डक एवं दीपक अग्रवाल, प्रोजेक्ट हेड के रूप में अनिरुद्ध गोयल एवं अक्षय डागा तथा कम्यूनिटी सर्विस हेड के रूप में राहुल अरोड़ा एवं मुदित खजांची को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर संस्था के अन्य सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
नव नियुक्त चेयरमेन घनश्याम कल्ला ने कहा कि राउण्ड टेबल 314 हमेशा से सामाजिक सेवा में अग्रणी रही है और इस कार्यकाल में और भी अधिक ऊर्जा के साथ जनहित के कार्य किए जाएंगे।