खिलाड़ियों के भत्ते और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा निदेशक से मिला प्रतिनिधिमंडल
फिजिकल टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान ने रखीं कई महत्वपूर्ण मांगें



जयपुर। फिजिकल टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से मुलाकात कर खिलाड़ियों से जुड़े भत्तों और शारीरिक शिक्षकों से जुड़ी कई मांगों पर चर्चा की। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शिवराज सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष धूमल भाटी के नेतृत्व में निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते और तांगा किराए की वर्तमान दरें अत्यंत कम होने की बात कही गई।
इस पर निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग से संबंधित प्रस्ताव राज्य सरकार को पहले ही भेजे जा चुके हैं, जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित प्रस्ताव पुनः संगठन से वार्ता के बाद भेजे जाएंगे।
इस अवसर पर संगठन की ओर से निदेशक को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. नईम लोदी ने शारीरिक शिक्षकों की नई भर्ती के लिए सरकार को अभ्यर्थना भेजे जाने की मांग रखी। वहीं, संगठन के सदस्य कैलाश प्रजापत और अजय बिठू ने नवीन स्टाफिंग मापदंडों में छात्र संख्या की शर्तों में संशोधन संबंधी प्रस्ताव निदेशक को सौंपे। शिक्षा निदेशक ने सभी मांगों पर शीघ्र विचार-विमर्श का आश्वासन दिया।