“ऑपरेशन सिंदूर” पर विशेष जानकारी सत्र आयोजित
विद्यार्थियों ने जाना भारतीय सेना का अदम्य साहस



बीकानेर। एनएनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरुधर नगर में शनिवार को भारतीय सेना के शौर्य और समर्पण पर आधारित “ऑपरेशन सिंदूर” विषयक एक विशेष जानकारी सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल राजकुमार एवं मेजर आदित्य करण (राजपुताना राइफल्स) ने विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों को ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि, उद्देश्य और राष्ट्रीय महत्व की जानकारी दी।
सेना अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण मिशन था, जिसे अत्यंत सावधानी, रणनीति और मानवीय मूल्यों के संरक्षण के साथ अंजाम दिया गया। इस दौरान भारतीय सेना ने न केवल शत्रु के इरादों को विफल किया, बल्कि जान-माल की हानि से भी देश को बचाया।
सत्र में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारतीय सेना की अनुशासन, समर्पण और बलिदान की भावना से प्रेरित होकर अनेक जिज्ञासाएँ प्रकट कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना था, जिसमें यह आयोजन पूर्णतः सफल रहा।
विद्यालय के सीईओ आदित्य स्वामी ने आर्मी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि – “ऐसे प्रेरणादायी सत्र विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं देशप्रेम की भावना को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों व अभिभावकों ने भी सेना अधिकारियों के विचारों को सराहा और विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी।