जया किशोरी को भेंट किया गया अणुव्रत पत्रिका व इको-फ्रेंडली कैरी बैग
डॉ. नीलम जैन ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत दी सौगात



बीकानेर । प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष इको-फ्रेंडली कैरी बैग और अणुव्रत पत्रिका भेंट की गई। यह भेंट अणुविभा की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. नीलम जैन द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर जया किशोरी ने न केवल उस कैरी बैग पर पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में प्रेरणादायी संदेश लिखा, बल्कि अपने हस्ताक्षर के साथ इसे एक विशेष स्मृति का रूप भी दे दिया।
डॉ. नीलम जैन ने इस दौरान अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के सतत पर्यावरणीय प्रयासों तथा अणुव्रत आंदोलन के प्रणेता आचार्य श्री तुलसी की पर्यावरणीय दृष्टि से समाज को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह भेंट केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में हरित चेतना को जागृत करने की एक प्रेरक पहल भी है।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश भी गया कि छोटे-छोटे सत्कर्मों के माध्यम से हम प्रकृति के संरक्षण में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।