बारिश में बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र बना कीचड़-कचरे का दलदल, उफनी जर्जर नालियां
रीको की अनदेखी से गंदगी और अव्यवस्था के दलदल में धंसता औद्योगिक क्षेत्र



बीकानेर, 7 जुलाई।मानसून की पहली ही बारिश ने बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की हालात बयां कर दी। सोमवार को हुई बारिश के बाद पूरा क्षेत्र कीचड़, कचरा और पानी से लबालब हो गया। सड़कें दरिया बन गईं और जर्जर नालियां पॉलीथिन व औद्योगिक कचरे से उफन पड़ीं। मजदूरों और फैक्ट्री कर्मचारियों को पानी रुकने के कई घंटों बाद भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्षेत्र के उद्यमियों ने रीको प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रीको हर साल भारी सर्विस चार्ज वसूलता है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करा पाता। विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, और शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं होती।
उद्यमियों के अनुसार सीवरेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। कई बार रीको और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए गए, लेकिन नतीजा सिफर रहा। सिर्फ फाइलें जयपुर और दिल्ली तक घूमती हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं।
अब जबकि रैनी सीजन की शुरुआत भर हुई है, उद्यमियों का कहना है कि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में उद्योगों का संचालन तक मुश्किल हो सकता है। क्षेत्र की बिगड़ती हालत को लेकर व्यापारियों में गहरी नाराजगी है और वे जल्द ठोस कदम की मांग कर रहे हैं।