रेलवे सेवाओं का डिजिटल समेकन: ‘RailOne’ ऐप लॉन्च
एक ही प्लेटफॉर्म पर टिकटिंग से लेकर खानपान तक की सुविधा

Android PlayStore और iOS App Store, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है यह ऐप
नई दिल्ली। रेलवे सेवाओं को डिजिटल रूप से एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेल मंत्री ने मंगलवार को रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर RailOne ऐप का शुभारंभ किया। यह आधुनिक ऐप अब एंड्रॉयड प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए उपलब्ध है।
वन-स्टॉप ऐप: यात्रियों के लिए हर सेवा एक क्लिक दूर
RailOne ऐप यात्रियों को भारतीय रेल से जुड़ी सभी प्रमुख सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है। इसमें आरक्षित और अनारक्षित टिकटिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन व पीएनआर स्टेटस पूछताछ, यात्रा योजना, रेल मदद, ऑनबोर्ड फूड बुकिंग और यहां तक कि फ्रेट (माल परिवहन) सेवाओं की जानकारी भी शामिल है।
सिंगल साइन-ऑन से कई ऐप की जरूरत खत्म
RailOne की सबसे बड़ी खासियत इसका सिंगल साइन-ऑन फीचर है। यदि किसी यात्री के पास पहले से RailConnect या UTSonMobile ऐप की यूज़र आईडी है, तो वह उसी से RailOne में लॉगिन कर सकता है। इससे अलग-अलग ऐप रखने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है और डिवाइस की स्टोरेज की भी बचत होती है।
आर-वॉलेट और बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधा
इस ऐप में Railway e-wallet (R-Wallet) की सुविधा भी दी गई है, जिससे पेमेंट प्रोसेस और तेज व सुरक्षित हो जाता है। लॉगिन के लिए mPIN और बायोमेट्रिक विकल्प उपलब्ध हैं, जो सुरक्षा के साथ सहजता भी प्रदान करते हैं।
तेज़ और आसान पंजीकरण, गेस्ट लॉगिन की सुविधा भी
नए उपयोगकर्ता सिर्फ सीमित जानकारी देकर पंजीकरण कर सकते हैं, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सरल और समय बचाने वाली बन जाती है। केवल पूछताछ के उद्देश्य से ऐप का उपयोग करने वाले यात्री गेस्ट लॉगिन के जरिए भी मोबाइल नंबर व OTP से एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
RailOne: डिजिटल इंडिया की ओर रेलवे का एक और मजबूत कदम
सरल यूज़र इंटरफ़ेस, एकीकृत सेवाएं और उपयोगकर्ता अनुभव को प्राथमिकता देने वाला डिज़ाइन RailOne ऐप को भारतीय रेलवे के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक मील का पत्थर बनाता है। यह ऐप न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि रेलवे के साथ उनकी सहभागिता को भी और अधिक प्रभावशाली बनाएगा।