BikanerExclusive

समाज का सर्वांगीण विकास शिक्षा से ही संभव: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

बज्जू में मेघवाल समाज का द्वितीय महासम्मेलन, तेजपुरा में पुस्तकालय का उद्घाटन, 1.60 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

बीकानेर। केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि किसी भी समाज का वास्तविक विकास शैक्षणिक उत्थान से ही संभव है। उन्होंने विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि जब एक बालिका शिक्षित होती है, तो वह दो घरों का भविष्य संवारती है।

मेघवाल रविवार को बज्जू में मेघवाल समाज की धर्मशाला व छात्रावास भूमि पर आयोजित द्वितीय महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर समाज की शिक्षा, सरकारी नौकरी व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मंत्री ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “पढ़-लिखकर संस्कारित बनो और समाज में उच्च पदों पर पहुंचकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करो।”

सांसद कोटे से 50 लाख की घोषणा

मेघवाल ने इस अवसर पर मेघवाल समाज की धर्मशाला व छात्रावास के विकास हेतु सांसद कोटे से 50 लाख रुपये की घोषणा की। इस राशि से सभा भवन, पुस्तकालय और चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ।

गाड़िया लोहारों को मिलेगा भूमि का पट्टा

महासम्मेलन के दौरान क्षेत्र की गाड़िया लोहार समुदाय की महिलाओं ने मंत्री से आवासीय भूमि के पट्टे दिलाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से बिना भूमि के जीवन यापन कर रही हैं। इस पर मेघवाल ने जिला कलेक्टर और जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए कि जल्द इनकी सूची बनाकर आवासीय पट्टे आवंटित किए जाएं।

तेजपुरा में पुस्तकालय का उद्घाटन और विकास कार्यों का शिलान्यास

मेघवाल ने तेजपुरा में सांसद कोटे से निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डीएमएफटी योजना के तहत 1.60 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। इसमें से 60 लाख रुपये के कार्य बांगड़सर में होंगे।इस अवसर पर तेजपुरा सरपंच परमेश्वरी देवी चौधरी ने पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम में शामिल रहे कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल जाट, मेघवाल महापंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, एडवोकेट गोरधनराम लीलड़, भूप सिंह भाटी, रिटायर्ड आरपीएस जीवनराम गोदारा, गुमान सिंह राजपुरोहित, श्रीराम विश्नोई, धर्मवीर गिरी, सूर्यवीर सिंह चौधरी, करणाराम लीलर, अनोपराम मेघवाल, पप्पू राम बारूपाल, किशनलाल इणखिया, मांगीलाल मेघवाल, महावीर सिंह चारण, कैलाश बिठनोक, गोगड़िया वाला सरपंच कालूराम मेघवाल, बांगड़सर सरपंच प्रतिनिधि करणाराम मेघवाल, कैलाश चंदेल, इमीलाल नैण, रमेश ज्याणी, सूर्यवीर सिंह चौधरी, करनाराम गर्ग, एडिशनल एसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांधू, बज्जू उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी, कोलायत सीओ संग्राम सिंह, बज्जू सीआई आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *