सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 3 से
बीकानेर। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय आयोजन 3 जुलाई से भीनासर स्थित कुम्हारों का मोहल्ला, गौरक्ष धोरा स्थित श्री नखत बन्ना मंदिर में होने जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में योगी रामनाथ महाराज ने दी।

उन्होंने बताया कि 1008 योगी गुरुदेव मनफूलनाथ महाराज की कृपा से कथा वाचक धर्मेश महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत 3 जुलाई को कलश यात्रा से होगी और समापन 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के साथ होगा।
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज ने कहा कि धर्म को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन आवश्यक है। उन्होंने जात-पात के भेदभाव को मिटाकर सनातन धर्म की पताका फहराने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पोस्टर भी विमोचित किया गया। विमोचन के दौरान प्रवीण भाटी, मिलन गहलोत, पार्षद बजरंग सोखल, कुम्हार समाज के पूर्व अध्यक्ष पप्पू लखेसर, श्याम मोडानी, भंवरलाल पंचारिया, श्रवण कुमावत, भंवर जाखड़, पप्पू जाखड़, दिनेश प्रजापत, किशन गहलोत, कमल प्रजापत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।आयोजन से जुड़े प्रवीण भाटी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए 10 निर्धारित रूटों पर नि:शुल्क बस व्यवस्था की गई है।