मूंधड़ा ट्रस्ट का नाम मेडिसिन विंग के ज़रिए होगा अमर : संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा
बीकानेर। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि श्रीमती सी. एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही मेडिसिन विंग से न केवल बीकानेर संभाग के मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि ट्रस्ट का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।

वे शुक्रवार को ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा, “किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि से इतना गहरा लगाव देख मन अभिभूत हो गया। यह देखकर सुखद आश्चर्य होता है कि कोई व्यक्ति अपनी कमाई का इतना बड़ा हिस्सा जनसेवा में समर्पित कर सकता है।”
सी. एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा की सोच यही रही है कि समाज से कमाया हुआ धन समाज को लौटाया जाए। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योगदान देना है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट यह सुनिश्चित करेगा कि अस्पताल सुरक्षा, सफाई और सेवाओं के स्तर पर पूरे राज्य में एक मिसाल बने।
ट्रस्ट के सचिव राजेश लदरेचा ने बताया कि मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और जल्द ही यह विंग राज्य सरकार को समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महाराजा गंगासिंह जी, महाराजा सादुल सिंह जी और प्रिंस विजय सिंह की हस्त निर्मित प्रतिमाएं ट्रस्ट द्वारा बनवाई गई हैं, ताकि भावी पीढ़ियों को इन महापुरुषों की दूरदर्शिता और समाज सेवा के कार्यों की स्मृति बनी रहे।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. मनोज माली, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन, भंवरलाल चांडक, विनोद जोशी, किशन मूंधड़ा, पिंटू राठी और नरेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।