महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र का 33वां स्थापना दिवस 28 जून को
DIG सुमन मालीवाल मुख्य अतिथि

बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र का 33वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह शनिवार, 28 जून 2025 को सायं 6 बजे रिद्धि सिद्धि भवन, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवमठ, शिवबाड़ी बीकानेर के स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज एवं यू-ट्यूब अभिनेता मुकेश कुमार सोनी उपस्थित रहेंगे।
समारोह की अध्यक्षता वीर नरेन्द्र सुराणा, अध्यक्ष, महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र करेंगे। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे वीर संजय जी बैद, संभागीय अध्यक्ष, महावीर इंटरनेशनल बीकानेर संभाग। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के सचिव वीर संतोष बांठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक योगदान देने वाले विशिष्टजनों का सम्मान भी किया जाएगा।