BikanerBusinessExclusive

शहरी क्षेत्र में भी लगे अन्त्योदय पखवाड़ा शिविर

— व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविर की सराहना करते हुए शहरी क्षेत्रों में भी इन शिविरों के आयोजन की मांग की है।

राठी ने पत्र में लिखा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में 24 जून से 9 जुलाई तक प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे ये शिविर सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का श्रेष्ठ प्रयास हैं, जिसकी मंडल सराहना करता है और हरसंभव सहयोग देने को तत्पर है।

उन्होंने आग्रह किया कि इन शिविरों का आयोजन केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित न रहकर शहरी क्षेत्रों — विशेष रूप से नगरपालिका व नगर विकास न्यास क्षेत्र — में भी हो, ताकि शहरों में रहने वाले नागरिक भी सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो।

राठी ने यह भी कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद व अन्त्योदय के विचारक थे और ऐसे शिविरों के माध्यम से उनकी विचारधारा को शहरी जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है। मंडल ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *