कोलायत के युवाओं को मिलेगा रोजगार का नया अवसर
— रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शीघ्र प्रारंभ
बीकानेर/कोलायत। रोजगार की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा कोलायत क्षेत्र के युवाओं एवं युवतियों के लिए टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का निशुल्क त्रैमासिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण रोटरी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की पहल के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा।



रोटरी क्लब अध्यक्ष सुनील सारडा एवं स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयोजक रोटेरियन मनीष तापड़िया ने जानकारी दी कि शिविर के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
इच्छुक अभ्यर्थी कोलायत स्थित तरूण कम्प्यूटर्स, वार्ड नंबर 12, रेलवे कॉलोनी के पास हर दिन सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप नंबर 85599 62777 व 94149 69054 पर संदेश भेजकर भी फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई है। इसके पश्चात 22 जून को इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित कर चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके अंत में टैली कंपनी की परीक्षा दिलवाई जाएगी एवं प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें नौकरी दिलवाने के प्रयास भी किए जाएंगे।
क्लब सचिव मुकेश बजाज ने बताया कि यह वर्तमान सत्र का चौथा बैच है। अब तक 110 विद्यार्थी रोटरी स्किल डेवलपमेंट सेंटर से लाभान्वित हो चुके हैं।इस परियोजना के संरक्षक पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन अनिल महेश्वरी, रोटेरियन राजेश चुरा एवं रोटेरियन शशि मोहन मूंधड़ा ने बताया कि भविष्य में इस केंद्र के अंतर्गत और भी नए रोजगारपरक कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे। रोटरी क्लब बीकानेर का उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर जनहितकारी प्रयास करना है।