हाइपरटेंशन और मधुमेह जागरूकता हेतु अग्रवाल समाज चेतना समिति का निःशुल्क हेल्थ कैंप
बीकानेर। अग्रवाल समाज चेतना समिति, जयनारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर द्वारा आज सीनियर प्रोफेसर डॉ. बी. के. गुप्ता की प्रेरणा से मधुमेह रोगियों में हाइपरटेंशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।



इस हेल्थ अवेयरनेस कैंप में डॉ. गुप्ता एवं उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा सर्व समाज को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश देते हुए ब्लड शुगर, तीन महीनों की औसत शुगर (HbA1c), रक्तचाप तथा यूरिन एल्बुमिन क्रिएटिनिन रेशियो जैसे महत्वपूर्ण टेस्ट निःशुल्क किए गए। डॉ. गुप्ता ने प्रत्येक आगंतुक को उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर व्यक्तिगत सलाह भी दी।
इस शिविर में कुल सात डॉक्टर्स व 12 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं। लगभग 100 से अधिक लोगों ने इस आयोजन से स्वास्थ्य लाभ लिया।
समिति की ओर से मंत्री प्रमोद देवड़ा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, नरेश मित्तल, श्याम गुप्ता, पवन गोयल, प्रवीण गोयल, बालकिशन गुप्ता, निशा गोयल, सुरभि अग्रवाल, शालू अग्रवाल एवं सुधीर मित्तल ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
समिति अध्यक्ष सुशील बंसल ने डॉ. बी. के. गुप्ता एवं उनकी पूरी स्वास्थ्य टीम सहित सभी स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।