जिला अस्पताल में भीषण गर्मी से राहत के लिए दानदाताओं ने भेंट किए एसी और कूलर
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष ओपीडी शुरू

बीकानेर। भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल, जस्सूसर गेट में मरीजों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं। अस्पताल प्रशासन को इस कार्य में शहर के भामाशाहों और दानदाताओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।इसी क्रम में जस्सूसर गेट निवासी बजरंग चांडक ने अपने परिवार सहित जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में चार बड़े डेजर्ट कूलर भेंट किए।
इस मौके पर अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष, मेडिकल वार्ड प्रभारी डॉ. भूपेंद्र तिवारी, पवन चांडक, मंजू चांडक, वार्ड इंचार्ज संगीता सिन्हा, नर्सिंग ऑफिसर आफताब, भीम, मांगीलाल, प्रेम और मूलचंद सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।एक अन्य कार्यक्रम में धर्मनगर द्वार निवासी केवलचंद औझा और उनके परिवार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु संचालित रामाश्रय क्लिनिक और मेडिकल ओपीडी के लिए तीन एसी भेंट किए गए।
अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि पिछले एक वर्ष से लगातार दानदाताओं से सहयोग मिल रहा है, जिससे मरीजों को भीषण गर्मी में राहत मिल रही है।वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष ओपीडी सोमवार और गुरुवार को65 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों के लिए जिला अस्पताल में “रामाश्रय क्लिनिक” नाम से विशेष आउटडोर ओपीडी शुरू की गई है, जो हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को संचालित होगी। इसका प्रभारी डॉ. भूपेंद्र तिवारी को बनाया गया है।
अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को भीड़-भाड़ से बचाने और उनकी नियमित जांच एवं उपचार की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष क्लिनिक शुरू की गई है। इसमें बीपी, शुगर जैसी आवश्यक जांचें ओपीडी में ही की जाएंगी।हीटवेव से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन की विशेष तैयारीगर्मी और लू की तीव्रता को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर अस्पताल में “हीटवेव वार्ड” की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मेडिकल वार्ड में 25 और शिशु रोग वार्ड में 10 अतिरिक्त बैड लगाए गए हैं।
उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी गर्मीजनित बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष दवाएं, फ्लूइड्स, ओआरएस, आइसपैक और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था भी की गई है।अस्पताल में बढ़ते विद्युत लोड को देखते हुए बीकेसीएल को ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ाने हेतु लिखा गया है तथा बिजली कटौती की स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है।