BikanerExclusiveSociety

महेश्वरी मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 23 मार्च को


(Maheshwari Meritorious Student Award Ceremony on March 23)



बीकानेर। श्री कृष्णमहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी “सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मूंधड़ा स्मृति 38वां नगर स्तरीय महेश्वरी मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण समारोह” का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 23 मार्च 2025, रविवार को शाम 4 बजे गजनेर रोड स्थित लक्ष्मी हेरिटेज में आयोजित होगा।

इस वर्ष समारोह में सत्र 2022-23 और 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महेश्वरी समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। मंडल मंत्री सुशील करनानी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विशेष आमंत्रित अतिथियों को निमंत्रण भेज दिया गया है।

विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता होंगे उपस्थित

मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने जानकारी दी कि समारोह में कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे:

मुख्य अतिथि: सुमन मालीवाल (सुपरीटेंडेंट, बीकानेर सेंट्रल जेल)

विशिष्ट अतिथि: श्याम सुंदर राठी (जॉइंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स)

मुख्य वक्ता: डॉ. सुधा सोनी (मैनेजिंग एडवाइजर, बी.के.वी. महेश्वरी पब्लिक स्कूल)

अध्यक्षता: मनोज बजाज (डायरेक्टर, सिंथेसिस बीकानेर)

स्वागत अध्यक्ष: मूंधड़ा परिवार की ओर से हरि मोहन व शशि मोहन मूंधड़ा


इन विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान

श्री कृष्णमहेश्वरी मंडल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने बताया कि इस वर्ष सत्र 2022-23 और 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा:👇

1. सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्तर: 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी


2. स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर: 65% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी


3. प्रोफेशनल डिग्री धारक: दोनों वर्षों में डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी



कार्यक्रम में महेश्वरी समाज के वरिष्ठजन, विद्यार्थी व अभिभावक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *