राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में नियमों में सुधार की उठी मांग
फिजीकल टीचर्स संगठन ने शिक्षा निदेशक से की खेल व खिलाड़ियों की समस्याओं पर चर्चा
बीकानेर। फिजीकल टीचर्स ओर्गेनाइजेशन राजस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रदेश अध्यक्ष धूमल भाटी के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से मिला और खेल व खिलाड़ियों की समस्याओं पर विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की।
संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद नईम लोदी ने बताया कि वार्ता के दौरान संगठन ने विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। इनमें खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता ₹150 से बढ़ाकर ₹300 करने, यात्रा भत्ता ₹1 प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ₹5 करने, स्थानीय खिलाड़ियों को प्रतिदिन ₹100 देने, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अग्रिम आरक्षण सुविधा देने जैसी मांगें शामिल थीं।


इसके अलावा, जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता समाप्त करने, सभी प्रतिभागियों को मेडिकल प्रमाणीकरण से मुक्त करने, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षकों, चयन समिति व निर्णायकों के लिए स्थायी नियम बनाने, विभाग द्वारा सभी खेलों की रेफरी क्लिनिक आयोजित कराने, विभागीय पर्यवेक्षक के रूप में केवल उप जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शि) या व्याख्याताओं को नियुक्त करने, स्थानीय निर्णायकों के अल्पाहार भत्ते को ₹50 से बढ़ाकर ₹100 करने तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजक विद्यालयों को ₹2 लाख का अनुदान देने जैसी मांगों पर भी चर्चा हुई।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शिवराज सिंह शेखावत ने बताया कि निदेशक ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एन.डी. पणिया, आनंद स्वामी और कैलाश प्रजापत भी शामिल थे।
Physical Teachers Organization Discusses Issues of Sports and Players with Education Director