BikanerBusinessExclusive

एमएम ग्राउंड में आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर



District-Level Employment Assistance Camp to Be Held at MM Ground on March 21

बीकानेर। जिला प्रशासन और उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में 21 मार्च को प्रातः 9:30 बजे से एमएम ग्राउंड में रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा।

उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोविन्द मित्तल ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 100 नियोजकों से संपर्क किया जा चुका है। इसके साथ ही, युवाओं को भी विभिन्न माध्यमों से इस शिविर की सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 50 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें निजी कंपनियों के साथ-साथ सरकारी विभाग भी भाग लेंगे। इसके अलावा, बैंकों के सहयोग से ऋण आवेदन प्रक्रिया भी शिविर के दौरान संचालित की जाएगी।



युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने निर्देश दिया कि शिविर में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और सुझाव दिया कि शिविर में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

उन्होंने कहा कि बैंकिंग और फार्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के नियोक्ताओं को आमंत्रित किया जाए। साथ ही, स्थानीय नियोक्ताओं के साथ बैठक आयोजित करने और युवाओं के पंजीकरण के लिए शहर में सतत शिविर लगाने की आवश्यकता पर बल दिया।

विधायक व्यास ने शिविर में लगने वाले स्टॉल्स, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, ई-मित्र सेवाओं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तबिया, आरएसएलडीसी के विवेक शर्मा, अमित व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *