सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में बीकानेर के विद्यार्थियों ने हासिल की शानदार रैंक
Bikaner Students Achieve Remarkable Ranks in CA Intermediate Exam
बीकानेर। बीकानेर के विद्यार्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि इंटरमीडिएट और फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा का परिणाम 4 मार्च 2025 को घोषित किया गया।

बीकानेर के विकास छाजेड़ ने 600 में से 465 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 32वीं रैंक हासिल की और शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महक बिनानी ने 33वीं रैंक के साथ 464 अंक प्राप्त कर बीकानेर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यश चोपड़ा ने 435 अंक प्राप्त कर तीसरा, विदित सेठिया ने 419 अंक प्राप्त कर चौथा, और करण गुप्ता ने 417 अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान हासिल किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में दोनों ग्रुप से कुल 149 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 28 विद्यार्थी दोनों ग्रुप में सफल रहे। पहले ग्रुप में 140 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 28 उत्तीर्ण हुए, जबकि दूसरे ग्रुप में 85 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 35 विद्यार्थी सफल रहे।
फाउंडेशन कोर्स में बीकानेर परीक्षा केंद्र से 329 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 73 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।