बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन फिर करेगा सरकारी अस्पतालों के कूलरों की मरम्मत
(Bikaner Fiber Cooler Association Will Again Repair Coolers in Government Hospitals)
बीकानेर। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन इस वर्ष भी पीबीएम अस्पताल सहित जिले की सभी सरकारी डिस्पेंसरी में खराब पड़े कूलरों की मरम्मत अपने खर्च पर करवाएगा। इस संबंध में बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता, वीरेंद्र किराडू, अजय महात्मा, रितेश गुप्ता और पंकज कोचर ने संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर से मुलाकात की।
संभागीय आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में एसोसिएशन ने हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरी में कूलर मरम्मत की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।


नर सेवा नारायण सेवा के भाव से कार्य
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से नर सेवा नारायण सेवा की भावना से यह कार्य कर रहा है। इसका उद्देश्य मरीजों और उनके परिजनों को गर्मी से राहत प्रदान करना है।
प्रशासन से नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग
बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता ने कूलर मरम्मत कार्य की सहमति प्रदान करने के साथ-साथ प्रशासन से इस कार्य हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे अस्पतालों में उपलब्ध खराब कूलरों की जानकारी तथा प्रशासनिक निर्देश आसानी से मिल सकेंगे। साथ ही, मरम्मत में उपयोग होने वाले आवश्यक पुर्जों व औजारों के सुरक्षित भंडारण के लिए एक कक्ष उपलब्ध करवाने की भी मांग की गई है।