BikanerExclusiveSociety

श्रीकृष्ण माहेश्वरी मंडल का 38वां सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मूंधड़ा पुरस्कार समारोह 23 को



बीकानेर। श्रीकृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वावधान में माहेश्वरी समाज के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान हेतु आगामी 23 मार्च 2025, रविवार को 38वें “सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मूंधड़ा पुरस्कार” का आयोजन किया जाएगा।

मंडल के उपमंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की सफल व्यवस्था हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

इन विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान

मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि इस बार सत्र 2022-23 और 2023-24 के दौरान विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के माहेश्वरी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

मंडल मंत्री सुशील करनानी ने बताया कि यह कार्यक्रम लक्ष्मी हेरिटेज, कोठारी हॉस्पिटल के पास, बीकानेर में 23 मार्च 2025, रविवार को शाम 4:00 बजे आयोजित होगा।

आवेदन प्रक्रिया

शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने के लिए राजस्थान बोर्ड व CBSE बोर्ड के द्वितीयक (Secondary) व वरिष्ठ द्वितीयक (Senior Secondary) वर्ग के विद्यार्थियों को 85% तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर सभी संकायों में 65% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, पिछले दो वर्षों में सफल रहे अन्य शैक्षणिक व प्रोफेशनल कोर्स के माहेश्वरी विद्यार्थी भी इस सम्मान के पात्र होंगे।

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च

समारोह में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को निर्धारित आवेदन फॉर्म के साथ अपनी एक फोटो व अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका की प्रति संलग्न करनी होगी। आवेदन फॉर्म विभिन्न निर्धारित काउंटरों पर उपलब्ध होंगे, जहां विद्यार्थियों को अपने फॉर्म भरकर जमा करने होंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *