दुकानें खुलवाने के लिए कलक्टर से मिले सभी व्यापारिक संगठन
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव पंडित जयदेव शर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु पुरी, कोषाध्यक्ष रवि पुरोहित, मोहता चौक व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम लखाणी, केईएम रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल, बीकानेर व्यापार एसोसिएशन उपाध्यक्ष विलियम शर्मा व जतिन यादव ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से मिलकर सरकारी एडवाइजरी एवं सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना के निर्देशों के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलवाने बाबत चर्चा की। चर्चा में व्यापारी एवं उद्यमियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि लगातार जारी लोकडाउन के कारण जो छोटे छोटे व्यापारी है उनके लिए आजीविका चलाना काफी मुश्किल हो गया है और प्रशासन के महत्त्वपूर्ण प्रयासों से बीकानेर बिलकुल कोरोना मुक्त जिला है और ऐसे में इन छोटे व्यापारियों की हालत को दृष्टिगत रखते हुए बीकानेर के बाजारों में संचालित कपड़ा, रेडीमेड गारमेंट, हार्डवेयर, जूतों की दुकानें, मिठाई की दुकानें, पान की दुकानें, मोटर पार्ट्स, ज्वेलरी, स्टेशनरी, इलेक्ट्रोनिक उत्पाद आदि दुकानों को सरकारी एडवाइजरी व सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना के निर्देशों के साथ निश्चित समय के लिए खुलवा दिया जाए। इससे हजारों कर्मचारियों को फिर से रोजगार मिलेगा और सरकार को राजस्व प्राप्त होने के साथ साथ श्रमिकों का पलायान भी रूकेगा। व्यापारियों के विचारों को गंभीरता से सुनकर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि सभी मार्केट के व्यापारी अपनी एसोसिएशन के स्तर पर सरकारी एडवाइजरी की पालना करते हुए सुझाव भिजवा दें ताकि प्रशासनिक स्तर पर सुझावों पर गहनता से विचार कर केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को अनुमति दी जा सकती है।