BikanerCrimeExclusive

बीकानेर रेंज में मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी कार्रवाई

लंबे समय से फरार ईनामी तस्कर प्रकाश विश्नोई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर रेंज में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार और वांछित अपराधी प्रकाश विश्नोई पुत्र बगडूराम विश्नोई को कोलायत इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर मादक पदार्थ तस्करी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक, बीकानेर द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।



गंभीर आपराधिक रिकार्ड:
प्रकाश विश्नोई निवासी कानासर, जिला फलौदी, मादक पदार्थ तस्करी का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख मामलों में शामिल हैं:

1. वर्ष 2018 में पुलिस थाना सुरतगढ़ शहर, जिला श्रीगंगानगर में दर्ज प्रकरण (अ.सं. 117/2018, धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट) में स्कॉर्पियो गाड़ी सहित 2 क्विंटल 67 किलो डोडा पोस्त जब्त किए गए थे।


2. वर्ष 2021 में पुलिस थाना छतरगढ़, जिला बीकानेर में दर्ज प्रकरण (अभियोग संख्या 158, दिनांक 04.11.2021, धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट) में 40 किलो डोडा पोस्त मय मारुति कार जब्त की गई थी, जिसमें प्रकाश विश्नोई मुख्य आरोपी था।



तकनीकी चालाकियों से बचता रहा फरारी:
प्रकाश विश्नोई तस्करी के दौरान समय-समय पर तकनीक और स्थान बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। वह साइबर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न ऐप नेटवर्क का उपयोग कर फरारी काट रहा था।

स्पेशल टीम की बड़ी कामयाबी:
बीकानेर रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने कोलायत क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आरोपी को दबोचा। पुलिस के अनुसार, प्रकाश विश्नोई से सख्ती से पूछताछ कर तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की योजना है, जिससे मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।

बीकानेर रेंज में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे इस सख्त अभियान को लेकर पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *