BikanerBusinessExclusive

बीकानेर में ‘विनायक फेमिली रेस्टोरेंट’ का शुभारंभ: पारिवारिक स्वाद और परंपरा का नया ठिकाना

बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर रोड पर ‘विनायक फेमिली रेस्टोरेंट’ का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतिष्ठान के संचालक केशव व्यास ने बताया कि यह रेस्टोरेंट पारिवारिक माहौल, शुद्ध सात्विक भोजन और आधुनिक स्वाद का संगम होगा।

रेस्टोरेंट का उद्घाटन शांति देवी व्यास (धर्मपत्नी स्व. अशोक कुमार व्यास) द्वारा किया गया। इस अवसर पर बेसिक स्कूल के प्रमुख नारायण दास व्यास, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल आनंद कुमार व्यास, कारोबारी मेघराज व्यास सहित शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।

‘विनायक फेमिली रेस्टोरेंट’ में लंच, डिनर, ब्रेकफास्ट के साथ फास्ट फूड, स्नैक्स और चाइनीज़ फूड भी उपलब्ध रहेगा। साथ ही, वैवाहिक समारोह, पार्टी व अन्य कार्यक्रमों के लिए ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे परिवारों को सुरक्षित और आरामदायक माहौल मिल सके। स्थानीय खानपान की परंपराओं और आधुनिक स्वाद के संयोजन के साथ, ‘विनायक फेमिली रेस्टोरेंट’ बीकानेर के भोजन प्रेमियों के लिए एक नया आकर्षण बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *