BikanerExclusiveIndiaTransport

बीकानेर से दिल्ली के लिए इंडिगो की नियमित उड़ान शुरू

क्या यह शहर के आर्थिक और पर्यटन विकास में नया अध्याय लिखेगी?

बीकानेर। शंखनाद और लोक देवी-देवताओं के जयकारों के बीच बीकानेर से दिल्ली के लिए इंडिगो की पहली नियमित उड़ान शुक्रवार को रवाना हुई। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने नाल हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाकर इस ऐतिहासिक सेवा की शुरुआत की। इस दौरान बीकानेर से दिल्ली जाने वाले पहले यात्री डॉ. पुष्कर भटेजा को बोर्डिंग पास प्रदान किया गया।

बीकानेर के विकास को मिलेगी नई उड़ान

इस मौके पर मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से दिल्ली की नियमित उड़ान शहर के आर्थिक और पर्यटन विकास में ‘माइलस्टोन’ साबित होगी। इससे न केवल बीकानेर के लोगों को सीधी हवाई सेवा मिलेगी, बल्कि यह शहर को देश-दुनिया से जोड़ने में भी सहायक होगी। उन्होंने बताया कि यात्री भार को देखते हुए भविष्य में अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी।

पर्यटन, व्यापार और उद्योग को मिलेगा फायदा

बीकानेर अपने समृद्ध ऐतिहासिक किलों, हवेलियों और रेगिस्तानी पर्यटन के लिए जाना जाता है। नियमित हवाई सेवा शुरू होने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए बीकानेर पहुंचना आसान होगा, जिससे पर्यटन उद्योग को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

इसके अलावा, सोलर, सिरेमिक और फर्टिलाइजर क्षेत्रों में हो रहे 50,000 करोड़ रुपये के निवेश को भी यह सेवा मजबूती देगी। औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े निवेशकों, व्यापारियों और स्टार्टअप्स को तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा, जिससे बीकानेर एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र के रूप में उभर सकता है।

नाल एयरपोर्ट पर भव्य टर्मिनल भवन बनेगा

मेघवाल ने घोषणा की कि आने वाले समय में नाल एयरपोर्ट पर एक आधुनिक और भव्य टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह नया टर्मिनल भवन बीकानेर की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को भी प्रदर्शित करेगा।

हवाई सेवाओं में ऐतिहासिक विस्तार

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हवाई सेवाओं में ऐतिहासिक विस्तार हुआ है। पहले देश में मात्र 74 हवाई अड्डे थे, जो अब बढ़कर 197 हो गए हैं। इसके अलावा, हाल ही में 120 नए हवाई अड्डों के विकास की घोषणा की गई है, जिससे 4 करोड़ और लोग हवाई यात्रा से जुड़ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि ‘उड़े देश का हर नागरिक’ योजना के तहत देशभर में 1.5 करोड़ लोग उड़ान भर रहे हैं। बीकानेर को कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत, मुंबई और दक्षिण भारत के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

स्थानीय नेतृत्व और जनता की भागीदारी

इस ऐतिहासिक अवसर पर इंडिगो के निदेशक समीर कोहली, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र बघेला, अखिलेश प्रताप सिंह, श्याम पंचारिया, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अशोक प्रजापत, संपत पारीक, जुगल राठी, गुमान सिंह राजपुरोहित, अनिल शुक्ला, डॉ. बेगाराम बाना, सुमन छाजेड़, पंकज अग्रवाल, जेठमल नाहटा, नरेश नायक, मोहन मेघवाल, महावीर चारण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और आमजन उपस्थित रहे।

बीकानेर के नागरिकों ने इस उड़ान को लेकर उत्साह व्यक्त किया और इसे शहर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। इस नई कनेक्टिविटी से शहर की व्यापारिक, औद्योगिक और पर्यटन गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *