BikanerExclusiveHealthWeather

सावधान : खराब है बीकानेर की हवा की सेहत

0
(0)

वर्तमान में एक्यूआई में बीकानेर दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों में आठवें स्थान पर है

बीकानेर । इन दिनों बीकानेर की हवा की सेहत खराब चल रही है । बीकानेर का आज 17 नवम्बर सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 374 आंका गया है । जो खराब से भी खराब है। एक्यूआई वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में एक्यूआई में बीकानेर दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों में आठवें स्थान पर है। हैरत की बात है कि कभी बड़े शहरों से प्रवासी बीकानेर इसलिए आते थें कि बीकानेर की आबोहवा स्वच्छ है । कुछ बीकानेर रह आए और स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने शहरों की ओर लोट चलें, लेकिन अब बड़े शहरों की हवा तुलनात्मक रूप से बेहतर है । मुम्बई में एक्यूआई 150, चैन्नई में 131, कोलकात्ता में 2 37, अहमदाबाद में 127, पूना में 100, हैदराबाद में 84 और बैंगलुरू में 47 है। बीकानेर की हवा की सेहत की बात करते हैं तो अम्बेडकर सर्किल का एक्यूआई 375, खतूरिया कॉलोनी 373, वल्लभ गार्डन 360 और व्यास कॉलोनी का 392 है। 100 या उससे कम AQI मान आम तौर पर संतोषजनक माने जाते हैं

AQI                            वायु प्रदूषण स्तर                        0 – 50                          अच्छा

51 -100                       मध्यम

101-150                      संवेदनशील समूहों के लिए        अस्वास्थ्यकर

151-200                       बीमार

screenshot 20241117 104715 chrome7246171609582120676
screenshot 20241117 110109 chrome2748610718249849650
साभार :   aqi.in

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply