491 वां रातीघाटी युद्ध विजय दिवस समारोह 17 को
बीकानेर । रातीघाटी युद्ध का 491वें विजय दिवस के उपलक्ष्य में 17 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे वेटरनरी ऑडिटॉरियम में स्व. डॉ. आनन्द सिंह बीठू की स्मृति में आयोजित किया जाएगा ।
समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, सामाजिक सरोकार में श्री बाबूलाल मोहता, समाज सेवी सुभाष मित्तल एवं विधिवेता एडवोकेट किशोर सिंह शेखावत को ‘‘बीकानेर गौरव’’ अलंकरण भेंट किए जाएंगे ।
समारोह संयोजक डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों की श्रृंखला में स्व. गोपाल चन्द डूढाणी, कालू की स्मृति में ‘‘बीकानेर जिला नागरिक परिषद, भुवनेश्वर-उड़ीसा’’ को राष्ट्रीय जनसेवा अलंकरण 2024 भेंट किया जाएगा । इसी प्रकार पशु चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉ. साकार पालेचा को स्व. डॉ. गुमान सिंह बीठू राष्ट्रीय गो सेवा पुरस्कार 2024 भेंट किया जाएगा । स्व. जुगल किशोर श्रीमाली चांदपोल जोधपुर की स्मृति में प्रथम राष्ट्रीय कर्मयोगी अलंकरण पहलवान रमण उपाध्याय ‘‘तैराक’’ श्री कोलायत जी को भेंट किया जायेगा।
स्व. प्रभु नारायण शर्मा स्मृति राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर डॉ. हरमीत सिंह को अलंकरण 2024 भेंट किया जाएगा । शर्मा ने बताया कि स्व. माधोदास पुरोहित स्मृति, शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर राष्ट्रीय शिक्षा अलंकरण 2024 सुनील कुमावत, कानासर को भेंट किया जायेगा। इस समारोह में रातीघाटी युद्ध के शहीद योद्धाओं के वंशज किलचू-सहलोतान के हीर सिंह सहलोतान को राष्ट्रीय शौर्य अलंकरण भेंट कर सम्मानित किया जाएगा ।
महामंत्री ओम नारायण श्रीमाली ने बताया कि समारोह में डॉ. बालमुकुन्द पाण्डे राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति नई दिल्ली का मार्गदर्शन रहेगा। समारोह के प्रमुख अतिथि श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत होंगे। विशेष अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नोखा के पूर्व विधायक डॉ. बिहारी लाल बिश्नोई करेंगे।