ऑटोचालकों की समस्याओं पर बीकानेर में जोरदार प्रदर्शन
जल्द समाधान न हुआ तो करेंगे चक्काजाम
बीकानेर। इंटक नेता हेमंत किराडू व समीर खान के नेतृत्व में बीकानेर के ऑटोचालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार को कलेक्ट्री के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। किराडू ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्दी ही समस्याओं का समाधान नहीं किया तो ऑटोचालक चक्काजाम करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बीकानेर में यातायात की सुविधाओं का विस्तार किया जाए और फिटनेस सेंटरों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। किराडू ने बताया कि 2004 के बाद से बीकानेर की जनसंख्या कई गुना बढ़ चुकी है, लेकिन ऑटो रिक्शा परमिट में कोई वृद्धि नहीं की गई है। साथ ही, ऑटोचालकों को गैर-कानूनी ढंग से निशाना बनाया जा रहा है, जबकि उनके वाहनों के कागजात सही हैं और अधिकांश ऑटो रिक्शा एलपीजी या इलेक्ट्रिक पर चलते हैं, जो प्रदूषणरहित हैं।
किराडू ने यह भी आरोप लगाया कि निजी फिटनेस सेंटरों द्वारा ऑटोचालकों से दस गुना अधिक शुल्क लिया जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है। किराडू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि फिटनेस सेंटरों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाए और रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाए जाएं।
प्रदर्शन में कैलाश जोशी, समीर, जाकिर पडि़हार, ओम चौधरी, किशोर, राजाराम बिश्नोई, नीरज शर्मा सहित अन्य ऑटोचालक भी शामिल थे।