बीकानेर में 16 से यहां लगेगा निःशुल्क “योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा” शिविर
बीकानेर। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर में 16 नवम्बर 2024 से 18 नवम्बर 2024 तक तीन दिवसीय निःशुल्क “योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा” शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय प्रातः 7:30 बजे से 12 बजे तक रहेगा । यह शिविर 7वें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। केन्द्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि वैदिक काल से चली आ रही योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से जन-जागृति हेतु यह शिविर आयोजित किया गया है।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने जानकारी दी कि इस शिविर में योग और पंचक्रम चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न बीमारियों जैसे दमा, शुगर, उच्च रक्तचाप, कब्ज, गैस, साइनोसाइटिस, डिस्क, घुटनों का दर्द और महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए निःशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान किए जाएंगे।
जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि शिविर में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन का समय प्रातः 07:00 बजे से 12:00 बजे तक रखा गया है और स्थान सीमित है, इसलिए समय पर अपना पंजीकरण करवा लें।