पुलिस ने सार्वजनिक जुआ खेलने वालों के खिलाफ की प्रभावी कार्रवाई
बीकानेर। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश और बीकानेर के पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार, पुलिस थाना नोखा ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सिंह सवारिया और वृत्ताधिकारी हिमांशु शर्मा ने किया।
मौके पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी हंसराज पूनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से ₹13,500 नकद और दो जोड़ी ताश की गड्डियां जब्त कीं। इस मामले में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
1. सुरेश पुत्र रामेश्वर लाल जाट, उम्र 30 वर्ष, निवासी बीकासर
2. महेश पुत्र शिव शंकर मेघवाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी बीकासर
3. उत्तम पुत्र धर्माराम जाट, उम्र 27 वर्ष, निवासी बीकासर
4. ओमप्रकाश पुत्र मघाराम जाट, उम्र 22 वर्ष, निवासी बीकासर
5. फूकराज पुत्र कन्हैयालाल जाट, उम्र 28 वर्ष, निवासी बीकासर
6. रुपाराम पुत्र हिम्मताराम जाट, उम्र 32 वर्ष, निवासी बीकासर
7. भोमाराम पुत्र फत्ताराम जाट, उम्र 30 वर्ष, निवासी बीकासर
8. हरीराम पुत्र अमराराम जाट, उम्र 40 वर्ष, निवासी बीकासर
पुलिस टीम: इस अभियान में हंसराज पूनिया, एसएचओ नोखा; बुधाराम, राजूराम (ASI); पांचाराम (हैड कांस्टेबल); विकास, पवन सिंह (कांस्टेबल); ओमप्रकाश (FC); हीराराम (FC); विजयेंद्र (कांस्टेबल 1976); और मुराराम (कांस्टेबल 1998) शामिल थे।
पुलिस ने इस मामले में जांच जारी रखी है और आगे भी ऐसी कार्यवाही करते रहने की बात कही है।