देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, बीते 24 घंटे में 128 लोग गंवा चुके हैं जान
कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। बावजूद इसके संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में अब तक कुल 62,939 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 62,939 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 19,358 मरीज ठीक को चुके हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 30.75 प्रतिशत हो गया है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया देशव्यापी लॉकडाउन 17 मई तक लागू रहेगा।