BikanerCrimeExclusive

हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

*जामसर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई*

बीकानेर । जामसर पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपियों उम्मेदसिंह और शंकरसिंह को गिरफ्तार किया है। 29 जुलाई 2024 की रात को परिवादी किसनसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके भाई गणेशसिंह की हत्या कर दी गई थी।

आरोपियों ने गणेशसिंह के घर में प्रवेश कर उसके साथ मारपीट की और गर्दन मरोड़कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य संकलित किए और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी खेतों में छुपे हुए हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उम्मेदसिंह (48) और शंकरसिंह (25) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और पुलिस रिमांड रखा गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

अनुसंधान टीम में प्रमुख रूप से शामिल थे:
1. रवि कुमार पु.नि.
2. जगदीश प्रसाद एचसी 162
3. धर्माराम एचसी 61 डीआर
4. रामनिवास घायल कानि 1394
5. भागीरथ कानि 2021
6. ओमप्रकाश कानि 1724

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *