BusinessExclusiveSocietyTechnology

अपने क्षेत्रों में क्रांतिकारी साबित होंगे हैं ये दो उपकरण

0
(0)

सीरी द्वारा विकसित जल परीक्षण किट और हीमोग्‍लोबिन मापन प्रणाली का प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण

‘सीएसआईआर – वन वीक, वन थीम’ कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर नई दिल्‍ली में हुआ प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण

हस्‍तांतरण कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेन्‍द्र सिंह एवं सीएसआईआर महासचिव डॉ एन कलैसेल्‍वी रही मौजूद

नई दिल्ली/पिलानी। सीरी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित “हैंड-हेल्ड आईओटी – -सक्षम फील्ड-तैनाती योग्य जल परीक्षण किट” और ” हीमोग्लोबिन मापने की हैंड-हेल्ड न्‍यूनतम इनवेसिव की प्रणाली” की तकनीकी जानकारी का हस्तांतरण मेसर्स प्लास्टी सर्ज इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड, अमरावती, महाराष्ट्र को किया गया। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह और डॉ. (श्रीमती) एन कलैसेल्वी, सचिव, डीएसआईआर एवं महानिदेशक, सीएसआईआर, भी उपस्थित थे। डॉ सिंह एवं डॉ कलैसेल्‍वी ने तकनीकी हस्‍तांतरण पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

“सीएसआईआर – एक सप्ताह, एक थीम” कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. पी सी पंचारिया, निदेशक, सीएसआईआर-सीरी ने मेसर्स प्लास्टी सर्ज इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड के अधिकारियों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) का आदान-प्रदान किया। इस कार्यक्रम में डॉ. मनीष मैथ्यू, प्रमुख, प्रौद्योगिकी और व्यवसाय विकास समूह, सीएसआईआर-सीईईआरआई भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ पंचारिया ने कहा कि “सीएसआईआर-सीरी का यह प्रयास न केवल भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को भी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करेगा।” उन्‍होंने प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए बताया कि यह तकनीकी हस्तांतरण सीएसआईआर प्रयोगशालाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह वैज्ञानिक नवाचार से आम लोगों को लाभान्वित करने के लिए इसे वास्तविक धरातल पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे न केवल औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा, बल्कि आम जनता को भी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं और जल सुरक्षा मिलेगी।”

गौरतलब है कि ये दोनों उपकरण अपने क्षेत्रों में क्रांतिकारी साबित हो सकते हैं। “हैंड-हेल्ड आईओटी-सक्षम फील्ड-तैनाती योग्य जल परीक्षण किट” से पानी की गुणवत्ता का त्वरित और सटीक परीक्षण संभव होगा, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा। वहीं, “हैंड-हेल्ड मिनिमल इनवेसिव हीमोग्लोबिन मापने की प्रणाली” रक्त की जांच को और अधिक सुविधाजनक और दर्द रहित बनाएगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। यह भी गौरतलब है कि इस तकनीकी हस्तांतरण से वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और उद्योग और अनुसंधान जगत के बीच सहयोग को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। यह पहल समाज के विभिन्न क्षेत्रों को लाभान्वित करेगी और आम लोगों की समस्‍याओं से जुड़े तकनीकी समाधान को जमीन पर उतारने में मदद करेगी जिससे समाज के विभिन्‍न क्षेत्र लाभान्वित होंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply