मुक्ता प्रसाद महादेव नगर में रोटरी जल मंदिर का निर्माण
बीकानेर । रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा की प्रेरणा से समाजसेवी पुष्पा देवी नवाल के सहयोग से मुक्ता प्रसाद महादेव नगर में रामेश्वर महादेव मंदिर के पार्क में रोटरी जल मंदिर का निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण अलवर से पधारे रोटरी प्रांतपाल पवन खंडेलवाल, सहायक प्रांतपाल राहुल महेश्वरी, क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद, दानदाता पुष्पा देवी नवाल, वार्ड पार्षद चेतना चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया।
क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि क्लब सदस्य अमित नवाल की माता पुष्पा देवी नवाल परिवार द्वारा पहले भी वृहद स्तर पर सामाजिक सेवा कार्य किए गए हैं। अभी वर्तमान में महादेव नगर में बने नए मंदिर रामेश्वर महादेव मंदिर के पार्क प्रांगण में वार्ड पार्षद चेतना चौधरी के सहयोग से मंदिर में आने वाले श्रदालुओं, पार्क में भ्रमण करने आने वालों तथा आस पास की कच्ची बस्ती के निवासियों हेतु रोटरी जल मंदिर का निर्माण करवाया गया ताकि उन्हें इस भीषण गर्मी में ठंडे पानी की सहूलियत मिल सके।
रोटरी प्रांतपाल श्री पवन खंडेलवाल ने इस नेक कार्य हेतु नवाल परिवार का आभार जताया साथ ही मानव प्रकृति में पानी के महत्व पर उद्भबोधन भी दिया। वार्ड पार्षद चेतना चौधरी ने भी वार्ड के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सर्वोपरी बताते हुए रोटरी मरुधरा परिवार, नवाल परिवार व पधारे प्रांतपाल का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में दानदाता परिवार से सरिता नवाल, पार्थ नवाल, राशि नवाल, पूर्व अध्यक्ष अंबुज गुप्ता, रुपिन कल्याणी, ओम बिहानी, नवरतन रंगा, सुधीर भार्गव, शिवेंद्र दाधीच, शकील अहमद, आशीष कोठारी, अनिल भंडारी, बंटी दवे के साथ मंदिर परिसर से रामेश्वर जी पंडित, सोढ़ा जी, मांगीलाल जी एवं मोहल्ले के कई गणमान्य लोग एकत्रित थे। रोटरी मरुधरा द्वारा पधारे हुए अतिथि, दानदाता परिवार का ओपर्णा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने किया।