“भारतीय इतिहास परंपरा और पर्यावरण” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 27 को
बीकानेर। भारतीय इतिहास संकलन समिति एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के इतिहास विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में आगामी 27 जून 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी की पूर्व तैयारी हेतु आज रामा होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का संचालन जोधपुर प्रांत महासचिव प्रो. देवाराम के निर्देशन में किया गया।
बैठक में इतिहास संकलन समिति बीकानेर- जिला एवं महानगर कार्यकारिणी के विभिन्न सदस्यों ने संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण चर्चा की। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय “भारतीय इतिहास परंपरा और पर्यावरण” रखा गया है, जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी एवं शोधार्थी भाग लेंगे।
बैठक में ज़िलाध्यक्ष डॉ. रामगोपाल शर्मा, शिवशंकर चौधरी, महानगर ज़िलाध्यक्ष मदन मोदी, प्रांत से श्री ओमनारायण श्रीमाली, गोविन्द नारायण श्रीमाली, डॉ. राजशेखर, एवं डॉ. सुनीता स्वामी भी उपस्थित रहे।
इस संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय इतिहास की परंपराओं और पर्यावरण के आपसी संबंधों पर विचार-विमर्श करना और विभिन्न शोधार्थियों द्वारा इस विषय पर किए गए अध्ययनों को प्रस्तुत करना है। बैठक में संगोष्ठी के आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए और आयोजन से संबंधित विभिन्न तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।