अज्ञात महिला की निर्मम हत्या के मुल्जिमों को किया गिरफ्तार
**बीकानेर पुलिस की तत्काल बड़ी कार्रवाई ,
बीकानेर । जेएनवीसी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की गर्दन व हाथ कटी लाश मिलने के प्रकरण में अज्ञात बदमाशों को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है। महिला की हत्या के प्रकरण में पहचान कर मुल्जिमों को ट्रेस करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एसआईटी का गठन कर अलग-अलग टीमों ने मामले का पर्दाफाश किया।
पुलिस के अनुसार 15 जून 2024 को सुरेन्द्र पचार थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी को सूचना मिली कि कोटडी घडसीसर अंडरब्रीज के पास डम्पिंग यार्ड के कचरे में एक महिला की लाश मिली है। जिसकी गर्दन व दोनों हाथ कटे हुए थे। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या की गई है। जिस पर प्रकरण पुलिस थाना जेएनवीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम व श्वान दल को बुलाया गया। आरपीएस दीपक शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, जिसमें रमेश आईपीएस, श्रवणदास संत आरपीएस, शालिनी बजाज आरपीएस, सुरेन्द्र पचार पुनि, मनोज शर्मा पुनि, नरेश निर्वाण पुनि, सत्यनारायण गोदारा पुनि, कुलदीप चारण पुनि, परमेश्वर सुथार उनि, रेणुबाला उनि, नरेन्द्र उनि, दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल की टीमों का गठन कर प्रकरण के खुलासे के लिए कार्य दिया गया। सभी टीमों ने मुखबीर तंत्र मजबूत किए, सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए, व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। अंततः गंगाशहर पुलिस थाना के हेतराम हैडकानि व पुलिस थाना कोतवाली के शिवराज कानिस्टेबल ने मुल्जिमों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
अज्ञात मृतका की पहचानः मुस्कान, पति मोहम्मद रफीक, उम्र 34 साल, निवासी शंकरनगर, वार्ड 09 तह. व जिला पाली
गिरफ्तार मुल्जिमः विकास माल, उम्र 37 साल, निवासी भुवाना झुंझुनू हाल शिकारगढ़, जोधपुर, व संगीता, उम्र 35 साल, निवासी पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़।
गिरफ्तारी में सहयोग करने वाली टीमः गोविंद व्यास पुनि, नरेन्द्र उनि, दिलीपसिंह सउनि, हेतराम हैडकानि, मुकेश हैडकानि, शिवराज कानि, कपिल कानि, ईमीचन्द कानि, धर्मेन्द्र कानि।
विशेष योगदानः हेतराम हैडकानि व शिवराज कानि।