स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन के साथ से चलाया जाएगा सघन पौधारोपण अभियान
इच्छुक संस्थाएं, उद्यमी आदि यहां कर सकते हैं संपर्क
बीकानेर,18 जून। जिला पर्यावरण समिति तथा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा आगामी मानसून के दौरान पौधारोपण का व्यापक तथा व्यवस्थित अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य में सहयोग के लिए इच्छुक गैर सरकारी संगठन, स्वयंसेवी संस्थाए, जिले के उद्यमी और व्यवसायी, समस्त उद्योग संघ प्रतिनिधि और आमजन उपवन संरक्षक कार्यालय तथा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
एनजीओ के प्रतिनिधि के उपवन संरक्षक शरद बाबू (मो. 9660422675) तथा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सहायक पर्यावरण अभियंता गिरीश व्यास (मो. 8638327806/8723058586) पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान की घोषणा की गई। इसके तहत सम्पूर्ण राजस्थान में सघन रूप से पेड-पौधे लगाए जाएंगे। इसी श्रंखला में बीकानेर में ‘आपणो बीकाणो, हरियाळो बीकाणो’ के तहत पौधरोपण किया जाएगा।