उठो, जागो और तब तक… विवेकानंद पार्क में बेसुध पड़े शराबी
टीम ऑवर फॉर नेशन के सफ़ाई अभियान के दौरान सामने आई पार्क की तस्वीर
एक बेसुध शराबी पर तो छिपकलियां घूम रहीं थी।
बीकानेर । ‘उठो, जागो और तब तक मत सोओ जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो।’ दुनिया को ऐसा प्रेरक संदेश देने तुफानी हिंदू स्वामी विवेकानंद के पार्क में रविवार को टीम ऑवर नेशन के साप्ताहिक सफाई अभियान के दौरान कुछ उलटी ही तस्वीर सामने आई। पार्क पर शराबियों का कब्जा हो गया है। लोग शराब के नशे में बेसुध पड़े हैं। ऐसे लगता है कि विवेकानंद के प्रेरक संदेश के उलट ‘सोओ, पड़े रहो और तब तक मत उठो जब तक नशा न उतर जाए।’ शराबियों ने जैसे इसे ही अपने जीवन में आत्मसात कर लिया हो।
टीम ऑवर फॉर नेशन रविवार को अपने नियमित साप्ताहिक सफ़ाई अभियान को लेकर विवेकानंद पार्क पहुँची तो टीम ने देखा कि पार्क में शराब के नशे में बेसुध हुए लोग पड़े थे। टीम नेतृत्व सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि उन शराबियों की हालत का अंदाज़ा इस बात से लग सकता है कि एक बेसुध पड़े व्यक्ति पर तो छिपकलियाँ घूम रही थी। टीम सदस्यों ने उन्हें मानवीयता के मद्देनजर पहले उठा कर स्वच्छ जगह पर रखा और फिर सफ़ाई अभियान में जुट गए। यहां सवाल उठता है कि कलेक्ट्रेट, यूआईटी और नगर निगम से महज कुछ ही दूरी पर स्थित इस पार्क की दुर्दशा पर जिम्मेदारों की नजर क्यों नहीं गई? युवा पीढ़ी पर क्या असर पड़ेगा? सभ्य लोग पार्क में आने से कतराएंगे? धन्यवाद टीम ऑवर फॉर नेशन को जिन्होंने सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम के साथ पार्क की बदहाली को उजागर कर जिम्मेदारों को आइना दिखाने का साहसिक कार्य किया। अब प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस संबंध में कोई ठोस एक्शन लें।
इस दौरान विवेकानंद की प्रतिमा को स्वच्छ जल से धोया एवं पूरे पार्क की सफ़ाई की। साथ ही इस खूबसूरत पार्क से प्रशासन की अनदेखी पर पीड़ा भी ज़ाहिर की। आज शामिल होने वालों में सीए सुधीश शर्मा, इंदर सिंह,बसंत, मोहम्मद हसन, सीए वसीम राजा, भवानी सिंह राजपुरोहित, डॉ विशाल मलिक, राकेश गुर्जर, दीपा सिंह, वंदना शर्मा, अरुण चम, डॉ फारूक, शक्ति सिंह, राजू ड्रेसर, दिलीप गुप्ता थे।