अवैध मादक पदार्थ एमडी 100 ग्राम व बिना नम्बरी बाइक सहित दो गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस थाना नोखा व डीएसटी टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी 100 ग्राम व बिना नम्बरी मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थ के सम्बन्ध में चलाए गए विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए 27 मई को अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, नोखा वृताधिकारी हिमांशु शर्मा के निकटतम सुपरविजन में नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व मे डीएसटी टीम बीकानेर की आसुचना पर कार्रवाई की गई।
आरोपी फुलाराम व राधेश्याम विश्नोई के पास मिली 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (MD) मय अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बरी मोटरसाईकिल को जब्त किया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी फुलाराम व राधेश्याम विश्नोई से अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बेचने के सम्बन्ध मे विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. राधेश्याम पुत्र नरसीराम जाति विश्नोई उम्र 28 साल निवासी पाडान सथेरण पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला
नागौर, 2. फुलाराम पुत्र श्री पतराम जाति विश्नोई उम्र 35 साल निवासी फतेसर चेनासर पीएस श्रीबालाजी जिला नागौर
पुलिस टीमः– हंसराज लूणा पुलिस निरीक्षक मय गणेश गुर्जर कानि, जितेन्द्र कानि, प्रकाश कानि, हरिपाल कानि, गणेशाराम डीआर चालक पुलिस थाना नोखा।
डीएसटी टीम: कुलदीपसिहं पुलिस निरीक्षक मय सर्व रामकरण सउनि, अब्दुल सत्तार एचसी, महावीर एचसी, योगेन्द्र कुमार एचसी, करणपाल कानि, लखविन्द्र कानि डीएसटी टीम बीकानेर।
मुख्य भूमिकाः- लखविन्द्र कानि डीएसटी टीम बीकानेर।