क्राइम : 7 माह से फरार अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार
बीकानेर । पुलिस थाना रणजीतपुरा ने प्रभावी कार्यवाही करते रविवार को 7 माह से फरार अवैध शराब सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना में 01 नवम्बर 2023 को छतरगढ़ थानाधिकारी हरजीराम मय टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। इस दौरान बोलेरो गाड़ी आरजे 07 जीसी 2752 को रुकवाकर चैक किया। तब बिना परमिट लाइसेंस की 107 पेट्टी/कार्टून अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त कर मौके पर ही मुल्जिम मदनसिंह को गिरफ्तार कर लिया और प्रकरण संख्या 238/23 पंजिबद्ध किया गया।
अवैध शराब तस्करी में वांछित मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान संग्रामसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत कोलायत जिला बीकानेर के निकटतम सुपरविजन व थानाधिकारी चन्द्रजीतसिंह भाटी के नेतृत्व में प्रकरण हाजा में करीबन 7 माह से फरार चल रहे आरोपी राजेन्द्रसिंह उर्फ राजूसिंह पुत्र सुगनसिह जाति राजपूत उम्र 43 साल निवासी हींगोनिया जोधियासी पीएस बालाजी जिला नागौर की गिरफ्तारी के लिए थाना हाजा पर टीम गठित कर आरोपी को तलाश किया गया। आखिरकार 26 मई 2024 को आरोपी राजेन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाही टीम
1. चन्द्रजीतसिंह भाटी उ.नि. थानाधिकारी
2. राजू चौधरी कानि 1201
3. मोबताराम कानि 1037
4. प्रतापदान कानि 947
विशेष भूमिका :- आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका राजू चौधरी कानि 1201 की रही।