BikanerExclusiveSociety

धरणीधर मैदान में 22 को देखने को मिलेगा फागणियां फुटबाॅल का रोमांच

बीकानेरफागणिया फुटबाॅल आयोजन समिति की बुधवार को धरणीधर मैदान मे कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में 222 मार्च को सांय 5ः00 बजे स्थानीय धरणीधर मैदान में ’’फागणियां फुटबाॅल’’ मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेशभूषा पहने महिला एवं पुरूषोके स्वांग बने टीमों के बीच में खेला जायेगा। इस मैच में बीकानेर की परम्परागत होली के साथ शुद्धता का ध्यान भी रखा जायेगा तथा महिलाओ सहित पूरे परिवार के साथ आने वाले लोगो के लिए बैठने की अलग व्यवस्था होगी।

इस बैठक में अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, सचिव सीताराम कच्छावा, उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण हर्ष, मैदान प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली, आनन्द जोशी, अशोक सोनी, गिरीराज पुरोहित, शैलेश आचार्य, जगमोहन आचार्य, योगेश किराडू, किशनलाल स्वामी, मालचन्द सुथार, कपिल देव हर्ष, पुरूषोतम स्वामी, महेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे। मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली तथा अशोक सोनी को अपनी प्रवृष्ठि दे सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *