एलपीजी ऑटो का स्कोप बढ़ाने का किया आग्रह
बीकानेर। इंटक ऑटो यूनियन बीकानेर आरटीओ राजेश शर्मा से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए एल पी जी ऑटो का स्कोप बढ़ाने का आग्रह किया। ज़िलाधीश कमेटी ने नियमानुसार मंजूर किया। यूनियन ने कहा कि आपने परिवहन मुख्यालय आयुक्त को भेजा, तीन महीने हो गए, मुख्यालय से मंगाने का आग्रह किया।

आरटीओ राजेश शर्मा ने कहा कि डीजल चलित ऑटो से बीकानेर को प्रदूषण रहित किया जाए। इलेक्ट्रॉनिक ऑटो टैक्स फ्री परमिट रहित है । यूनियन विभाग का सहयोग करे वरना आरटीओ विभाग 15 बर्ष पुराने ऑटो बीकानेर शहर में चलने नहीं देगा। किराडू ने राजेश शर्मा से आग्रह किया डीजल ऑटो चालक बेरोजगार न हो, सरकारी ऋण देने से बीकानेर की सड़कों से 20 प्रतिशत डीजल ऑटो हट जाएंगे। इंटक भी शहर को प्रदूषण रहित करने के लिए प्रयत्नशील है।