BikanerExclusiveSports

नत्थूसर इलेवन और श्रीबालाजी इलवेन ने जीते मैच

राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024

बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल की ओर से राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सादुल क्लब मैदान में दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता का पहला मैच वैष्णव वॉरियर और नत्थूसर इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें नत्थूसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए जिसमे मितांशु ने 63 रन व दीपक ने 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैष्णव वॉरियर की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी। इसमें रामकुमार ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। नत्थूसर इलेवन की टीम ने मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच दीपक को चुना गया।

खेलमंत्री परीक्षित रामावत ने बताया कि दूसरा मैच श्रीबालाजी बीकानेर बनाम वैष्णव सुपरकिंग नाल के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नाल इलेवन की टीम 85 रन ही बना पाई,। श्री बालाजी की तरफ से सुनील और अंकित ने गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके। श्री बालाजी की टीम ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम किया। युवराज ने 40 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।

संरक्षक एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत ने बताया कि गुरुवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सिटी पॉवर हाउस और बीकानेर रॉयल्स के मध्य सुबह 8 बजे व दूसरा मैच जस्सूसर स्पोर्ट्स और स्टार सिटी तारानगर के मध्य खेला जाएगा। सरंक्षण महेंद्र साध ने बताया कि मैन ऑफ द मैच के विजेताओं को पूर्व खेलमंत्री द्वारका प्रसाद रामावत, हरि रामावत, गोविंद रामावत, कपिल रामावत, कुलदीप रामावत, राकेश रामावत,सचिन रामावत,विजय रामावत सहित समाजबधुओं ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *